Weather Update: देश में की राज्यों में जमकर (Raining weather) बारिश हो रही है (Raining delhi-NR) कहीं तेज बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है तो कहीं कम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न शहरों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। साथ ही इसके अलावा उत्तराखंड, (Uttrakhand) राजस्थान, हरियाणा, (haryana weather) नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.
#Weatherupdate #Raining #DelhiNCR #IMD #HimachalUttrakhandlandslide #Rainingweather #weathernews